सौजन्य-सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
गुरुवार, ❶⓿ जून ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : बैशाख
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अमावस्या (१६:२१:४०)
नक्षत्र : रोहिणी (११:४३:२३)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : धृति
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:१८
अभिजीत मुहूर्त : ११:५१ से १२:४७
राहुकाल : १४:०३ से १५:४८
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
ऐसे विश्वासों और सिद्धान्तों को अपनाइये, जिनसे लोक कल्याण की दिशा में प्रगति होती हो। उन विश्वासों और सिद्धान्तों को हृदय के भीतरी कोने में गहराई तक उतार लीजिए। इतनी दृढ़ता से जमा लीजिए कि भ्रष्टाचार और प्रलोभन सामने उपस्थित होने पर भी आप उन पर दृढ़ रहें, परीक्षा देने एवं त्याग करने का अवसर आवे, तब भी विचलित न हों।
वे विश्वास श्रद्धास्पद होने चाहिए एवं प्राणों से अधिक प्यारे होने चाहिए।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
वट सावित्री व्रत (बड़ अमावस्या), शनिदेव जयंती