सौजन्य- सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
मंगलवार, ⓶⓶ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : द्वादशी (१०:२१:३१)
नक्षत्र : विशाखा (१४:२१:२८)
योग : सिद्ध
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२१
सूर्यास्त : १९:२१
अभिजीत मुहूर्त : ११:५३ से १२:४९
राहुकाल : १५:५१ से १७:३६
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
अन्नदानं परं दानं
विद्यादानमतः परम्।
अन्नेन क्षणिका तृप्तिः
यावज्जीवं च विद्यया॥
भावार्थ- अन्न का दान परम् दान है और विद्या का दान भी परम् दान है, किन्तु दान में अन्न प्राप्त करने वाले को कुछ क्षणों के लिए ही तृप्ति प्राप्त होती है, जबकि दान में विद्या प्राप्त करने वाला (अपनी विद्या से आजीविका कमा कर) जीवनपर्यन्त तृप्ति प्राप्त करता है।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~