सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सोमवार, ⓿❺ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : एकादशी (२२:२९:५७)
नक्षत्र : भरणी (१२:१०:५५)
योग : धृति
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२६
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५६ से १२:५२
राहुकाल : ०७:१० से ०८:५५
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
जिस प्रकार अग्नि सब कुछ जला कर नष्ट कर देती है, उसी प्रकार क्रोध भी इस जीवन को जलाकर नष्ट कर देता है |
जिस प्रकार जल अग्नि को शांत कर देता है,उसी प्रकार क्षमा रूपी जल भी क्रोध रूपी अग्नि को शांत कर देता है|
अतः बंधुओं अपने जीवन को नष्ट होने से बचाने हेतु आइये हम अपने जीवन को क्षमा रूपी जल से सींचे ताकि इस आत्म रूपी बगिया के धर्म रूपी वृक्ष में संयम रूपी फूल खिले और मोक्ष रूपी फल सभी को प्राप्त हों|
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
योगिनी एकादशी