Monday, June 5, 2023

इस साल भी नहीं होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन,रद्द की गयी अमरनाथ यात्रा AMARNATH YATRA

कोरोना संक्रमण के चलते पिछली बार की तरफ इस बार भी बाबा अमरनाथ नाथ की यात्रा पर रोक लगा दी गयी। J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसके बाबत जानकारी मीडिया से साझा की है उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन कराने का फैसला लिया गया है,लोगों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा से आरती का लाइव प्रसारण किया जायेगा,हालांकि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन होने वाला पारंपरिक पूजन पहले की तरह ही होगा।

28 जून से श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फ़ानी की पूजा शुरू कराने का निर्णय लिया जिसमें पहले दिन का पूजन उप राज्यपाल मनोज सिन्हा एवं अन्य लोग करेंगे,वहीं बोर्ड ने बाबा बर्फ़ानी की सुबह शाम आरती के लाइव प्रसारण के लिये करार कर लिया है। इस सुविधा के द्वारा देशभर से दूर-दराज के लोग पवित्र गुफा की आरती वैष्णों माता की तरह देख सकेगें।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles