Tuesday, June 6, 2023

कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएगा SBI,कोरोना के चलते लिया फैसला

देश के हालात को देखते हुये SBI काफी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देगा,देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक SBI ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की। कवच पर्सनल योजना के नाम से इस योजना की शुरूआत की गयी है,जिसमें ग्राहक पाँच लाख तक रुपये का लोन दे सकेंगे। SBI ने जानकारी देते हुये बताया है कि इस लोन की ब्याज दर 8.5 फीसद होगी जिसे ग्राहकों को पाँच साल में चुकाना होगा,इसमें तीन महीने का मोरेटोरियम भी है साथ ही ग्राहक इससे कोरोना इलाज के बकाए का भुगतान भी कर सकेंगे।

इस लोन की सुविधा यह है कि ग्राहक अपने अलावा परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमण के इलाज के लिये खर्च के कवर के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस योजना को लॉन्च किया और कहा कि यह अनूठा प्रोजेक्ट को-लेटरल फ्री पर्सनल लोन की कैटेगरी के तहत जारी किया गया है,इसके बदले में ग्राहकों को कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles