आज के दिन ट्विटर पर #boycottkareenakhan ट्रेंड हो रहा है,लोग करीना कपूर को सीता माता का रोल ऑफर होने पर गुस्सा गये जिसके लिये करीना कपूर ने 12 करोड़ रुपये फीस की माँग की है।
लेकिन इस खबर को फ़िल्म के निदेशक ने सिरे से नकार दिया है। इस खबर के बारें में लोगो का कहना है कि करीना कपूर कैसे माता सीता का रोल निभा सकती है जबकि उन्होंने एक मुस्लिम से शादी कर ली है और वह अब करीना कपूर खान बन चुकी है। वहीं इस खबर के स्क्रीनशॉट बड़ी मात्रा में शेयर कर रहे है और ट्विटर पर #boycottkareenakhan करीना कपूर खान ट्रेंड हो रहा है।