कानपुर महानगर के लिये आज का दिन बड़ा दिन था,कानपुर IIT के प्रो मुकेश शर्मा को WHO ने मानद सदस्य मनोनीत किया। जानकारी के अनुसार कानपुर IIT के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत प्रदूषण के क्षेत्र में शोध करने वाले वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ अब दुनिया भर में वायु प्रदूषण कम करने पर काम करेंगे। आपकों बता दें कि प्रो मुकेश शर्मा ने दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिये एक प्रस्ताव दिल्ली सरकार को दिया था,इसके पूर्व भी वह WHO, जिनेवा, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्लीन ट्रांसपोर्ट,क्लीन एयर एशिया यूनाइटेड आदि से जुड़कर शोध कार्य चुके है।
प्रो मुकेश शर्मा मूल रूप से जयपुर स्थित सेठी कालोनी (आदर्श नगर के पास) के निवासी है,इन्होंने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रो मुकेश शर्मा ने IIT कानपुर से ही एमटेक किया है इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के रूप में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में काम किया। IIT के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।