बिहार के सुल्तानगंज से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है,भीरखुर्द पंचायत के प्रेमी जोड़े ने ट्रेन में ही शादी रचा ली। जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े ने शादी रचाने के बाद वीडियो जारी किया जिसके बाद उनके परिजनों व गाँववालों को इसका पता चल सका,प्रेमी जोड़े ने यात्रियों के बीच ही साथ जीने-मरने की कसम खायी है।
वहीं गाँव में चर्चा है कि दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी किरणपुर गाँव में करा दी। दूसरी तरफ लड़की की शादी होने के बाद भी प्रेमी आसू उसके गाँव जाता रहा,बुधवार को लड़की घर से सामान खरीदेने के बहाने से निकली और लड़के के साथ मिल दोनों ने भागने का प्लान बनाया। दोनों भागकर स्टेशन पहुँचे और ट्रेन पकड़ी इसके बाद उन्होंने उसी ट्रेन में शादी रचा ली।