देश में कोरोना की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता.’ केंद्र के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ के विजय राघवन ने बुधवार को यह चेतावनी जारी की है | डॉ. के विजय राघवन ने ब्रीफिंग के दौरान यह भी कहा कि नए स्ट्रेन का मुकाबला करने के लिए वैक्सीन की अपडेट करने की जरूरत होगी, इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को गति भी देनी होगी |
डॉ के विजय राघवन यह भी कहा की, हमने राज्य सरकारों को जानकारी देकर जरूरी कदम उठाने को कहा है| यूके वरिएंट का असर अब कम हो रहा और नए वेरिएंट प्रभाव दिखा रहे हैं|
मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना के कारण वास्तविक रूप से हुई मौतों की संख्या, आधिकारिक आंकड़ों से 5 से 10 गुना अधिक है तथा कोरोना की दूसरी लहर को लेकर समय रहते कदम न उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना हो रही है | त्यौहार, धार्मिक उत्सवों और राजनीतिक रैलियों को संक्रमण फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है |
विपक्ष इस समय संपूर्ण लॉकडाउन पर जोर दे रहा है लेकिन अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सरकार इससे हिचक रही है. वैसे कई राज्य अपने यहां लंबे लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं |