इस समय पूरा देश जहाँ कोरोना के संकट से परेशान है, लोग मर रहे हैं वही केंद्र सरकार ने इस संकट की घड़ी के बीच नए PM House ( Central Vista ) का प्रोजेक्ट स्टार्ट कर दिया है, जिसे लेकर Rahul Gandhi ने BJP पे निशाना साधते हुए Tweet किआ की ” देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!”
Central Vista Project लगातार विवादों में फसता जा रहा है और लगातार इसे रोके जाने की मांग जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पे लगातर काम चल है |
इस प्रोजेक्ट को रोकने ही मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया |