आज कल के कुछ लोग बहूओं के बारें में अलग अलग तरह की बातें करते है लेकिन जमाने में बदलाव के साथ कुछ चीजें बहुत तेजी के साथ बदली है,ऐसा ही मिशाल पेश करने वाला मामला सामने आया है असम से। जहाँ एक बहू ने एक बेटे का फ़र्ज़ अदा कर अपना फर्ज बखूबी अदा किया। असम के नगांव की रहने निहारिका दास ने अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ में लाद स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया,वहीं उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने के लिये दो किलोमीटर की दूरी तय की।
इन दिनों निहारिका दास की फ़ोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है जबकि वहाँ मौजूद भीड़ में से किसी ने भी निहारिका दास की मदद नहीं की। इस फ़ोटो में वह अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ में उठाये दिख रही है,इस तश्वीर के वायरल होने के बाद निहारिका को लोग आदर्श बहु जैसी अन्य संज्ञाएँ दे रहें है। वहीं ससुर को दो किलोमीटर पीठ में ले जाने के बाद भी निहारिका उन्हें बचा न सकीं है तथा खुद भी कोरोना संक्रमित हो गयी है।