Friday, September 29, 2023

बीजेपी नेता टूटी फ्रिज हॉस्पिटल को दान कर सोशल मीडिया पे हुए ट्रोल |

बीजेपी नेता व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समय सोशल मीडिया बहुत ट्रोल किये जा रहे हैं, मामला यह है की त्रिवेंद्र सिंह रावत जी 29 अप्रैल को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल गए थे जहाँ उन्हें पता चला की हॉस्पिटल की फ्रिज ख़राब है तो उन्होंने हॉस्पिटल को एक फ्रिज दान किया और सोशल मीडिया पे उस फ्रिज को डालते हुए पोस्ट किया और लिखा : “आज कोरोनेशन अस्पताल में अधिकारियों ने वहाँ पर कोविड सम्बंधित दवाईयाँ वह इंजेक्शन रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता बतायी जिसके पश्चात् तत्काल वहाँ फ्रिज भेंट किया। बहुत जल्दी थी इसलिए घर का ही भिजवा दिया।

मैं, आशा करता हूँ की इससे हमारे देवतुल्य चिकित्सकों को इलाज करने में सुविधा होगी।

कोरोना के इस संकटकाल में हम सभी अपना धैर्य बनाए रखें। भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार हमें इस कठिन समय से बाहर निकालें तथा हमें शक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।

After speaking to officials at Coronation Hospital, Dehradun. I was informed that there is a need for a Refrigerator in the Covid Ward for storage of medicines and injections sensing the urgency, I sent the one that was available at home. I hope that this small step aides the doctors in providing better and effective patient care.

I hope you and your family are doing well and your loved ones are safe and sound. For those who are facing these testing times, I can only ask you to have patience and faith. Our Medical and Paramedical staff are doing the best they can at such a time, kindly have patience, endurance and faith. | “

पोस्ट करते ही जब लोगों ने देखा की फ्रिज पुराना और टुटा हुआ है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया |

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles