यूपी में विधानसभा का चुनाव आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है,चुनाव नजदीक आते ही जोड़-तोड़ का खेल शुरू हो गया। भाजपा में इस समय बैठकों का दौर जारी है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी इस सियासी गर्मी में शांत नहीं नजर आ रही है।
आज समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी चुनाव में वह छोटे दलों के साथ गठबंधन से गुरेज नहीं करेंगे,उन्होंने साफ किया कि समान विचारधारा से मेल खाती चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे। साथ ही यह भी बतलाया कि आगामी चुनाव के लिये राष्ट्रीय लोकदल,संजय चौहान की जनवादी पार्टी और केशव मौर्य के महान दल से सपा का गठबंधन हो चुका है।
बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर! टूटी लोजपा पार्टी! BIHAR LJP
सपा इस बार के चुनाव में जसवंतनगर से विधानसभा सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी,साथ ही उन्होंने साफ किया की इस बार बड़े दलों से गठबंधन नहीं किया जायेगा।