Thursday, March 30, 2023

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद,1 माह बाद कोरोना संक्रमित हुए हेड कांस्टेबल की मौत |

Mumbai Police के 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल संदीप तावड़े मजिस्ट्रेट अदालत में तैनात थे, दहिसर में ही अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे | दहिसर पुलिस के अनुसार संदीप तावड़े ने 12 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, उसके बाद दूसरी खुराक 13 मार्च को ली थी, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर लौट आए थे लेकिन 21 अप्रैल को अचानक उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गई जिसके बाद तावड़े को Covid Care Centre में भर्ती कराया गया|

Covid Care Centre में जब उनकी हालत में जब सुधार नहीं आया, तो तीन दिन के बाद उपचार के लिए Seven Hills Hospital में रेफर कर दिया गया| हॉस्पिटल के ICU Ward में संदीप तावड़े का इलाज चल रहा था, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सामान्य वार्ड में Shift कर दिया गया, लेकिन अचानक उनकी तबियत फिर से ख़राब होने हो गई और उन्हें ICU Ward में Shift किआ गया |

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles