Friday, September 29, 2023

सरकार बुंदेलखंड के साथ न करें छलावा BUNDELKHAND STATE DEMAND

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि प्रयागराज को राजधानी बनाकर प्रयागराज मण्डल,कानपुर मंडल एवं मिर्ज़ापुर मण्डल को जोड़कर केंद्र सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण किये जाने के बावत समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। अखंड बुन्देलखंड के भौगोलिक क्षेत्र से किसी भी तरह का परिवर्तन बर्दाश्त नही होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद झांसी,जालौन,ललितपुर,बाँदा,हमीरपुर,महोबा एवं चित्रकूट को मिलाकर हाल ही में बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड का गठन किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद सागर,छतरपुर,टीकमगढ़,निवाड़ी,दमोह,पन्ना एवं दतिया को मिलाकर बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। उत्तर प्रदेश सरकार वा मध्य प्रदेश सरकार ने जिस क्षेत्र को बुन्देलखण्ड क्षेत्र की मान्यता दी है उसी क्षेत्र को अखंड बुन्देलखण्ड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखण्ड पैकेज दिया है। केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा घोषित क्षेत्र में लहार,पिछोर,करेरा,चंदेरी,गंज बासौदा,चित्रकूट,कटनी आदि क्षेत्र और जोड़कर केन्द्र सरकार को शीघ्र अखंड बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण करना चाहिए। 3 साल के भीतर बुन्देलखंड बना देने का वादा किया गया था। हम बुंदेलियो के साथ वादा खिलाफी तो की ही जा रही है अब छलने का प्रयास हम सफल नही होने देंगे।

तथाकथिक गौरक्षकों ने मुस्लिम युवक को पीटा, पुलिस ने पीड़ित को किया गिरफ्तार, आरोपी फरार : Uttar Pradesh

बुन्देलखण्ड के निवासियों की भावना के अनुसार उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के क्षेत्र को मिलाकर अखंड बुन्देलखण्ड राज्य एवं राजधानी ओरछा का निर्माण शीघ्र किया जाये। ज्ञापन भेंट करने वालो में रघुराज शर्मा,वरुण अग्रवाल,हमीदा अंजुम,उत्कर्ष साहू,गिरजाशंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम,प्रदीप झा,गोलू ठाकुर,अनुराग”अन्नू “मिश्रा” मो.कलाम क़ुरैशी,नरेश वर्मा,प्रभदयाल कुशवाहा,राम गुप्ता,आनंद राय बल्लमपुर आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles