Thursday, March 30, 2023

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान TEST NWZ IND

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये आज टीम का ऐलान कर दिया गया है,इस फाइनल के लिये मजबूत टीम का चयन किया गया है। आपको बता दें कि इस मुकाबले के लिये अब महज तीन दिन का समय बचा है वहीं क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतती है तो विराट कोहली की कप्तानी में पहला बड़ा खिताब अपने नाम करेगी। आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उमेश यादव,मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी चोटिल हो गये थे। वहीं युवा खिलाड़ियों में से एक मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है।


टीम इस प्रकार है:

महाराष्ट्र: अब महिलाएं करेंगी मालगाड़ियों की जाँच WOMAN POWER


विराट कोहली(कप्तान),अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान),रोहित शर्मा,शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर),रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन, रविंद जडेजा,जसप्रीत बुमराह,इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी,उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles