एक तरफ जहाँ पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से परेशान है और लोगों की जाने जा रही हैं वही कुछ लोगो इसकी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है, दिल्ली के खान मार्केट में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, शुक्रवार 7 मई को पुलिस ने दिल्ली के फेमस खान मार्केट 96 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किए |
खान मार्केट से अब तक 2 दिन में छापेमारी के दौरान कुल 425 से ज्यादा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद हो चुके हैं |
- Advertisement -