Tuesday, June 6, 2023

ऑक्सीजन की कमी से परेशान गोवा मेडिकल कॉलेज में 4 दिनों में 74 मरीजोंं की मौत : Goa

गोवा के सबसे बड़े अस्पताल, गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले 4 दिनों में 74 मरीजोंं की मौत हुयी है, कथित रूप से ये सारी मौतें मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से हुई हैं, गुरुवार की रात को ही गोवा के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 13 मरीजों की मौत हुई है, हाइकोर्ट ने ऑक्सीजन संकट को लेकर राज्य सरकार को गुरुवार को ही चेताया था |

राज्य सरकार की ओर से बताया गया था कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन रीफिलिंग के लिए Logistics की कमी है, इस पर अदालत ने सख्त टिप्पणी करते कहा था कि ‘हम तकनीकी और Logistics मुद्दों के कारण लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं, जो भी समस्या है ठीक करें और इस बात का ख़याल रखें कि आज रात ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न हो|’

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने बताया कि शुक्रवार को रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में 13 लोग, गुरुवार की सुबह को 15, बुधवार को 20 और मंगलवार को रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 26 लोगों की मौत हुई है, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस हफ्ते अस्पताल के दौरे पर भी आए थे, उन्होंने कहा था कि ‘मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई के बीच आए अंतराल के चलते कुछ समस्याएं पैदा हुई हो सकती हैं|’

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles