अमेरिका में एक और कोरोना संक्रमण का टीका ईजाद किया है इस टीके को बनाने वाली कंपनी का नाम Novavax है। जहाँ वैक्सीन निर्माता कंपनी ने अपने जारी बयान में है उनका यह टीका कोरोना में अधिक प्रभावकारी है,टीका कुल मिलाकर 90 फीसद तक असरदार है।
वैक्सीन के डर से सरयू में लगा छलांग, बोले वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे | Uttar Pradesh
वहीं इस टीके को लेकर अमेरिका और मेक्सिको में किये गये बड़े और आखिरी चरण के अध्य्यन में यह बात सामने आयी है। वहीं नोवैक्स के इस टीके को फ्रिज के मानक तापमान में रखा जा सकता है जिससे इसके वितरण में आसानी रहेगी। वहीं अमेरिका की बात करें तो वहाँ अब की स्थिति को देखते हुये टीके की माँग में भारी कमी आयी है वहीं अभी दुनियाभर के अन्य देशों में टीके की माँग अधिक बनी हुई है,ऐसे में इसके आने से वहाँ होने कमी को इसके आने से पूरा किया जा सकता है क्योंकि इसे रखना और ले जाना आसान है। कंपनी ने आगे बताया कि सितंबर अंत तक उसे इसके इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है इसके बाद वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी।