एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR का लोंगो को बेसब्री से कई दिनों से इंतजार है। वहीं इस फ़िल्म में आलिया भट्ट महत्वपूर्ण किरदार में है। फ़िल्म के First Look ने जारी होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब इस फ़िल्म का बनने वाला गाना खूब चर्चा में है। इस गाने में तकरीबन 3 करोड़ रुपये का खर्च है, वहीं यह शूट होते ही भारत का सबसे महंगा गाना बन जायेगा।

जानकारी के मुताबिक यह गाना संजय लीला भंसाली के देवदास और राजामौली के बाहुबली से भी बड़ा है, यह कई एकड़ में फैले क्षेत्र में Shoot किया जायेगा वहीं इस गाने में आर्टिस्ट्स के कपड़े ही एक करोड़ रुपये की कीमत के है। वहीं इस गाने के लीड एक्टर्स में से रामचरण तेजा, NTR जूनियर और Female लीड आलिया भट्ट होंगी। आलिया भट्ट इसकी शूटिंग के लिये जल्द ही हैदराबाद के लिये रवाना होंगी।