Friday, September 29, 2023

3 करोड़ रुपये में बनेगा इस Film का एक गाना, आलिया भट्ट होगी हिस्सा

एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR का लोंगो को बेसब्री से कई दिनों से इंतजार है। वहीं इस फ़िल्म में आलिया भट्ट महत्वपूर्ण किरदार में है। फ़िल्म के First Look ने जारी होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब इस फ़िल्म का बनने वाला गाना खूब चर्चा में है। इस गाने में तकरीबन 3 करोड़ रुपये का खर्च है, वहीं यह शूट होते ही भारत का सबसे महंगा गाना बन जायेगा।

Screenshot 69
Alia Bhatt will be part on this movie

जानकारी के मुताबिक यह गाना संजय लीला भंसाली के देवदास और राजामौली के बाहुबली से भी बड़ा है, यह कई एकड़ में फैले क्षेत्र में Shoot किया जायेगा वहीं इस गाने में आर्टिस्ट्स के कपड़े ही एक करोड़ रुपये की कीमत के है। वहीं इस गाने के लीड एक्टर्स में से रामचरण तेजा, NTR जूनियर और Female लीड आलिया भट्ट होंगी। आलिया भट्ट इसकी शूटिंग के लिये जल्द ही हैदराबाद के लिये रवाना होंगी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles