उम्र महज 21 साल पद जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर। जी हाँ यही परिचय है UP की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने जा रही Aarti Tiwari का। Aarti Tiwari ने जिस जनपद से अपना पर्चा भरा है वहाँ अभी तक किसी भी दल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है ऐसे में Aarti Tiwari का निर्विरोध जिला पंचायत चुना तय है। आपकों बता दें कि Aarti Tiwari अभी B.A Final Year की छात्रा है। वह अभी बलरामपुर जिले के महारानी लाल कुँवर महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। वहीं Aarti Tiwari के चुनावी मैदान में आने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। Aarti Tiwari के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बलरामपुर जनपद में बीजेपी के बड़े दिग्गज नेता माने जाते है। इस बार के पंचायत चुनाव में बीजेपी ने उन्हें चैधरीडीह से जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था वहीं उन्होंने देखा कि चुनाव में सपा ने किरण यादव को टिकट दिया है। तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींच अपनी भतीजी Aarti Tiwari को चैधरीडीह से मैदान में उतार दिया । Aarti Tiwari ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा और सभी को परास्त करते हुये 8500 मतों से बम्पर जीत हासिल की। इसके बाद Aarti Tiwari को बीजेपी कैडर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय है। Aarti Tiwari ने छात्र जीवन से सीधे राजनीतिक जीवन में प्रवेश करते हुये समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वाहन का संकल्प लिया है।