देश में युवाओं को तेजी से नशे का सुरूर चढ़ रहा है वहीं Drugs के लती युवा खुद के शरीर को नुकसान पहुँचाने के साथ साथ अपने परिवार को भी आर्थिक नुकसान पहुँचाते है। वहीं NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के Drugs के विरुद्ध छेड़े गये अभियान के साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी आ गये है। इसके लिये उन्होंने युवाओं को जागरूक करने के लिये अपनी आवाज़ में एक संदेश भी रिकार्ड किया है। हर साल आज के ही World Drugs day मनाया जाता है इस दिन युवाओं को जागरूक करने समेत इसके इस्तेमाल पर पाबंदी की अपील भी की जाती है। वहीं इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी NCB से हाथ मिलाया है,साथ ही Drugs के ख़िलाफ़ जरूरी संदेश देने का फैसला किया है। वहीं अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत करते हुये बतलाया कि “मुझे लगता है कि जागरूकता के जरिये ही इसके चंगुल में फँसे युवाओं को दूर किया जा सकता है,हमें Drugs के चंगुल में फँसने की बजाय हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखना चाहिये,मैं हमेशा Drugs के प्रयोग के खिलाफ हमेशा खड़ा रहा हूँ और रहूँगा,उम्मीद है कि देश और दुनिया इससे जल्द ही निकलेंगे और हमारी जीत होगी।