बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की,वहीं उनकी इस मुलाकात से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है,उनकी इस मुलाकात में क्या बातें हुईं यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
वर्धा रोड स्थित नितिन गडकरी के आवास पर संजय दत्त पहुँचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने गडकरी का आशीर्वाद लिया,साथ ही संजय दत्त ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर में बने भगवान गणपति के दर्शन भी किये,वहीं उन्होंने गणपति जी के सामने बैठ प्रार्थना भी की। इसके साथ संजय दत्त ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के घर भी पहुँचे जहाँ उन्होंने उनके बेटे और बहू से भी मुलाकात की।
वर्ष 2019 में संजय दत्त अचानक ही नितिन गडकरी से मिलने पहुँचे थे,उसके बाद विधानसभा चुनाव भी होने थे ऐसे में उस समय भी अटकलों का बाज़ार गर्म हुआ था।