Monday, June 5, 2023

ADM शाजापुर का थप्पड़ वाला वीडियो वायरल : Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की ADM मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है, उन्होंने दो दिन पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के दौरे पे एक जूते की दुकान में मौजूद बच्चे को थप्पड़ मारा था, कोरोना लॉकडाउन के दौरान  दुकान खोलने पर ADM का गुस्सा गया था, जिसके बाद बच्चे को दुकान से बाहर बुलाकर पूछताछ के दौरान उन्होंने एक थप्पड़ जड़ दिया था, वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं, जो पूछताछ कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं|

ADM मंजूषा दो दिन पहले कोराना कर्फ्यू को लागू करवाने शहर में अपनी टीम के साथ गस्त पर थी, इसी दौरान ADM महोदया को शहर के किला रोड पर एक जूते की दुकान खुली दिखी, जब मैडम इस दुकान पर पहुंचीं तो यहां उन्हें एक युवक दिखा, बच्चे ने कहा कि यह दुकान उसकी घर में है, इसी पर अपर कलेक्टर बरस पड़ीं और बच्चे को थप्पड़ मार दिया, अपर कलेक्टर बोलीं कि जब घर मीरकला में है तो झूठ क्यों बोल रहा है|

इसके बाद प्रशासन ने इस दुकान को सील कर दिया था, जिस युवक को अपर कलेक्टर ने थप्पड़ मारा वो इसकी ही दुकान बताई जा रही है जिसे वो ओर उसके पिता चलाते हैं, घटना के बाद अपर कलेक्टर का पक्ष इस मामले में सामने नहीं आ पाया है|

दवा लेने निकले युवक को थप्पड़ मारने वाले DM को हटाया गया, CM ने मांगी माफ़ी : CHHATTISGARH

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पे वायरल छत्तीसगढ़ का मामला भी कुछ ऐसा ही था, यहां सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी और युवक का मोबाइल फेक दिया था, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर खूब आलोचना हुई थी और अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठी थी, मामला बढ़ने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए और उस युवक और उसके परिवार से खुद माफी मांगी थी|

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles