Afghanishtan में Taliban के हाथों सत्ता जाते ही वहाँ कोहराम सा मच गया है, ऐसे में अमेरिकी सैनिकों ने दरियादिली दिखाते हुये पूरी दुनिया में वाहवाही लूटी है। US एयरफोर्स के सैनिकों ने इसके बाबत जानकारी देते हुये बताया कि प्लेन की यात्रियों को ले जाने की क्षमता 640 थी, लेकिन वहाँ के लोंगो की हालत देख हमने रेस्क्यू मिशन को बदलने का फैसला किया।
उन्होंने जानकारी दी कि हम बाद में 823 लोंगो को अपने साथ ले गये, क्योंकि हमें सिर्फ लोंगो की जान बचाने की परवाह थी। बता दे कि जब प्लेन के रवानगी का समय हो रहा था तो महिलाएं बच्चों को साथ ले जाने की मिन्नतें उनसे करने लगी, इस वजह से उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया। अमेरिकी सैनिकों ने आगे बताया कि मौजूदा समय में उनके कागजात चेक करने से ज्यादा जरूरी है उनकी जान बचाना, इस वजह से क्षमता से अधिक लोंगो को ले जाने का फैसला किया गया है।