सोमवार को अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) ने पार्टी के अंदर फेरबदल करते हुये 16 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह कार्यवाही पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते की गयी है,जानकारी के अनुसार निकाले गये सभी नेताओं ने पार्टी की पूर्व नेता शशिकला के साथ बातचीत की है।
बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर! टूटी लोजपा पार्टी! BIHAR LJP
वहीं अन्नाद्रमुक ने बयान जारी करते हुये कहा है कि शशिकला की पार्टी कैडर से कोई बातचीत नहीं हुई है तथा इसे ड्रामा भी करार दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि पार्टी कभी भी एक परिवार की इच्छाओं के लिये खुद को बर्बाद नहीं करेगी,वहीं शशिकला से बात करने वाले हर कार्यकर्ता पर कार्यवाही की जायेगी।