Friday, September 29, 2023

999 रुपये में करिये हवाई सफ़र,ये कंपनी दे रही है मौका AIRPLANE

भारत में अभी तक हवाई सफर को बड़े लोंगो का सफर ही माना जाता था लेकिन अब यह सफर मिडिल क्लास और सबके लिये आसान होने वाला है वैसे Spicejet की यह Mega Monsoon Sale अगस्त महीने तक है,इसके लिये बुकिंग आज से शुरू हो गयी है। कंपनी ने इसके बारें में जानकारी देते हुये बताया है कि यह ऑफर बेलगाम-हैदराबाद, हैदराबाद-बेलगाम,चेन्नई-हैदराबाद,चेन्नई-बेंगलुरु सहित कुछ चुनिंदा जगहों के लिये है,इसके साथ ही कंपनी Free Flight Voucher टिकट की बुक करने पर दे रही है। वहीं इस Free Flight Voucher की अवधि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक है यह अधिकतम 1000 रुपये प्रति PNR तक के मूल्य किराये के बराबर रकम का होगा।

इसके साथ Indigo और Vistara भी इस जंग में कूदी है जोकि मात्र 1099 में हवाई यात्रा का मौका दे रहीं हैं। बात करें अगर Vistara के इस ऑफर का तो उनकी Monsoon Sale का आज आखिरी दिन है,यह ऑफर 1 अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा के लिये है। वहीं Indigo की बात करें तो Indigo का दिल्ली से चंडीगढ़ का किराया 1099 से शुरू है वहीं अधिकतम किराया 2050 से है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles