Friday, September 29, 2023
Home Blog

Budget 2022: जानें क्या हुआ महँगा और क्या हुआ सस्ता, आम आदमी को कई चीजों में मिली राहत

Covid की तीसरी लहर के बीच आज आम बजट 2022-23 पेश किया है, इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया। बता दें कि इस बजट में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है, जहाँ बजट में कुछ उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी बढ़ा दी गयी है।

वहीं इम्पोर्टे ड्यूटी बढ़ने के कारण यह प्रोडक्ट काफी महंगे भी हो गये हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा बोझ पढ़ने वाला है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफार्मर की घरेलु मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये कस्टम ड्यूटी में कंसेशन देने की घोषणा की है, वहीं इस तरह देखा जाये तो मोबाइल पार्टस सस्ते होने से मोबाइल के भी सस्ते होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर भी कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है, जहाँ अब सिम्पली डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
यह सामान हुआ सस्ता-
कपड़े, मोबाइल फोन, ,रत्न पत्थर और हीरे, मोबाइल फोन चार्जर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, पेट्रोलियम उत्पादों के लिये आवश्यक रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, मोबाइल फोन चार्जर, मेथनॉल सहित कुछ रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रेप

यह सामान हुआ महँगा-
सभी इंपोर्टेड आइटम, छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 % की गयी।
इन चीजों पर नहीं पड़ेगा असर-
शराब, चमड़ा, सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल, केमिकल, गाड़िया।

Budget 2022: बजट की कॉपी पहुँची संसद भवन, बाजार में बढ़ी तेजी

Covid की तीसरी लहर लगातार देश में जारी है, जहाँ इसी लहर के बीच मोदी सरकार का 10 वाँ बजट पेश होगा, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की, वहीं सुबह 10:30 बजे से PM की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग होगी, जिसके बाद बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी।

दूसरी तरफ आज बजट पेश होने के चलते बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, जहाँ आज सुबह सेंसेक्स में 650 अंक का जबरदस्त उछाल आया है, इसके साथ ही निफ्टी भी 180 अंक की मजबूती के साथ 17475 पर पहुँच गया है। वहीं बजट पर बोलते हुये वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक ही बजट को पेश करेंगी, इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिये।

आगे उन्होंने महामारी का जिक्र करते हुये कहा कि इस दौरान लोंगो की जिंदगी भी बदली है और जरूरतें भी, ऐसे में बजट से उम्मीदें भी अलग तरह की हैं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित हुये किसान, छोटे-मंझोले व्यापारी और टूरिज्म सेक्टर को भी स्पेशल पैकेज से ऑक्सीजन जैसी आस है, युवाओं को रोजगार का सपोर्ट जैसी आस है।

आज का पंचांग Today Panchang

0

सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः


मंगलवार, ⓿❶ फरवरी ❷⓿❷❷
पूर्णिमांत माह : माघ
अमावस्यांत माह : पौष
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अमावस्या (११:१५:०२)
नक्षत्र : श्रवण (१९:४३:०१)
योग : व्यतापता
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : शिशिर
सूर्योदय : ०७:०८
सूर्यास्त : १७:५८
अभिजीत मुहूर्त : १२:११ से १२:५५
राहुकाल : १५:१५ से १६:३७
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

प्रभात दर्शन-
मनुष्य का मन खाली नहीं रह सकता। वह शुभ-अशुभ कुछ ना कुछ चिन्तन जरूर करता रहेगा।
मनुष्य पहले विचार करता है और अपने विवेकानुसार उसे करने की योजना बनाता है, उसी संकल्पानुसार हमारे हाथ पैर कार्य करने को तैयार होते है...। ध्यान रहे कि यहाँ से पाप और पुण्य दोनों हो सकते हैं। जीवन को आनंदमय बनाने के लिए आवश्यक है, मन को ज्यादा से ज्यादा सत्य  और सद्साहित्य के आश्रय में लगाया जाए ताकि मन को गलत जगह पर जाने के अवसर ही प्राप्त ना हों...!!

🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏
~~
मौनी अमावस्या, भारतीय तटरक्षक दिवस, भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि

Film Released: अब नयी तारीख में रिलीज होगी RRR, अब इस दिन का हुआ ऐलान

0

देश में इन दिनों Covid का साया है, जहाँ Covid की वजह से अपनी रिलीज डेट से पोस्टपोन हुई एस एस राजामौली की RRR की नयी प्रदर्शित तारीख सामने आ गयी है।

जानकारी के अनुसार फ़िल्म मेकर्स ने रिलीज डेट के बारें में आधिकारिक बयान जारी करके इस कि फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है, जहाँ अब यह फ़िल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आगे जानकारी देते हुये फ़िल्म मेकर्स ने Tweet करते हुये लिखा है कि जूनियर एनटीआर की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है, बड़े बजट वाली इस फ़िल्म के लिये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से मेकर्स के लिये काफी महत्वपूर्ण है, इसी लिये हम सही तारीख के इंतजार में थे।

वहीं इस फ़िल्म की बात करें तो इसमें 1920 का समय दिखाया गया है, फिल्म में अल्लुरी और कोमाराम को ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ते हुये दिखाया गया है। बता दें कि यह फिल्म तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पैमाने पर रिलीज की जायेगी, वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी काम किया है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को इसी महीने की 7 जनवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन Covid के चलते इसे टाल दिया गया था।

UP: BJP ने दिया सपा को झटका, एमएलसी समेत कई नेता हुये शामिल

BJP ने आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है, जहाँ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवकुमार सिंह बेरिया, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत कई नेताओं ने आज BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जानकारी के मुताबिक BJP की ज्वानिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इन सभी नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई, वहीं आज शामिल होने वाले चेहरों में सपा में जा चुके BJP विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का नाम भी है।

बता दें कि सन 2017 के चुनाव में BJP के टिकट से बाला प्रसाद अवस्थी ने धौरहरा सीट से चुनाव जीता था, लेकिन वहाँ उनकी दाल नहीं गली तो उन्होंने पुनः उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं BJP में सम्मलित होते हुये सपा नेता शिवकुमार बेरिया ने कहा कि सपा में पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है, अब पार्टी में मुलायम सिंह यादव की निष्क्रियता के बाद पूरी पार्टी अखिलेश यादव तक सिमट करके रह गयी है।

आगे उन्होंने कहा कि वह BJP में टिकट लेने नहीं आये हैं, वह पार्टी की सेवा करने आये हैं, BJP की नीतियों ने उन्हें अत्यंत प्रभावित किया है।
ये नेता हुये आज शामिल-
आज शामिल होने वाले नेताओं में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, लोकदल से राहुल देव, बसपा से अजय कुमार, सरोजनीनगर सपा से पंडित कुसुम शर्मा, कवि अमित शर्मा BJP में सम्मिलित हुये। इसके साथ ही इटावा से प्रदीप शर्मा, बसपा से जितेंद्र लोधी, प्रयागराज से संजीव तिवारी, रालोद के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी गौतम, गोरक्षा आंदोलन के राजेश गोयल आदि भी BJP में आज शामिल हुये।

UP: अखिलेश के खिलाफ ताल ठोकेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, भरा नामांकन

UP में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, जहाँ UP विधानसभा चुनाव में मैनपुरी राजनीति का केंद्र बना हुआ है। वहीं करहल विधानसभा सीट से आज के दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल किया है, ठीक इसके बाद उसी सीट से मोदी सरकार के मंत्री और आगरा के साँसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया है।

वहीं अब BJP ने करहल सीट में बड़ा चेहरा उतार करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें थोड़ी सी बढ़ा दी हैं, वहीं अब मैनपुरी की करहल सीट का चुनाव रोमांचक हो गया है।

यह हैं एसपी सिंह बघेल, कभी समाजवादी पार्टी के खास सिपहसालार में थे शामिल-
बता दें कि साँसद प्रो. एसपी सिंह बघेल UP के औरैया जनपद के भटपुरा के मूल निवासी हैं, राजनीति में आने के पहले वह UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे। इसी पुलिस की नौकरी के दौरान 1989 में वह मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा में शामिल हो गये।

वहीं बघेल से प्रभावित होकर सन 1998 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें जलेसर सीट से उतारा, इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कर ली। वहीं इसके बाद वह दो बार साँसद चुने गये, सन 2010 में उन्हें बसपा ने राज्यसभा भेजा और राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी।

इसके बाद सन 2014 में उन्होंने BJP की सदस्यता ली और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष बने, इसके बाद सन 2017 में टूंडला सुरक्षित सीट से वह BJP विधायक बने।

UP Election 2022: 1000 लोंगो की रैली को मिली अनुमति, 500 लोंगो की इनडोर भी हो सकेगी आयोजित

इन दिनों देश में Covid की तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से देखने को मिल रहा है, जहाँ 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके साथ ही आज के दिन इसी को लेकर चुनाव आयोग की बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस प्रतिबंध को आगे जारी रखते हुये 11 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

दूसरी तरफ इन प्रतिबंधों के साथ-साथ थोड़ी-थोड़ी राहत भी दी गयी है, जहाँ अब रैलियों में 1000 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे। इसके बाबत जानकारी देते हुये चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा ने कहा कि नये नियमों के मुताबिक अब इनडोर सभाओं में 500 लोंगो को सम्मिलित होने की अनुमति होगी, इसके साथ ही डोर टू डोर कैपैंन में अब 20 लोग जा सकेंगे।

इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने पाँचो राज्यों में 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो में पर रोक लगा दी थी, जिसे आगे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया था। इसके साथ ही 8 जनवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 15 जनवरी को चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों और सभाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसे अब दोबारा 22 जनवरी को बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ इस प्रतिबंध को अब 11 फरवरी तक तो कर दिया गया है लेकिन कुछ रियायतें भी दी गयी हैं।

UP Election: हर खाने पीने की चीज़ गरीब की थाली से दूर होती जा रही है : रणदीप सिंह सुरजेवाला

आमजन से जुड़े देशव्यापी महंगाई के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और कर्नाटक के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशव्यापी महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा महा महंगाई – भाजपा लाई।

उन्होंने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि ‘मोदी सरकार’ – ‘योगी सरकार’, जब ये शब्द जुबाँ पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है – ‘मोदी जी, एक तो आमदनी कर दी कम – ऊपर से दिया महंगाई का गम’। सच यही है कि ‘‘जिन्हें सौंपी थी रोशनी की रहनुमाई, बुझाकर चिराग वे दे रहे हैं उजाले की दुहाई!’’

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि लोग सुबह उठकर चाय बनाते हैं, तो पाते हैं कि गैस का सिलेंडर ₹1,000 पार हो गया। जब खाना बनाते हैं, तो खाने का तेल ₹200 पार, दाल ₹200 पार। काम पे जाते वक्त स्कूटर-मोटरसाइकिल-कार में पेट्रोल डलवाते हैं, तो वो भी ₹100 पार। घर लौटते हुए फल, सब्जी, दूध, आटा लाते हैं, तो वहां भी महंगाई की लूट। मोदी-योगी सरकारें जिस ‘‘जनता का नमक’’ खाकर सत्ता के सिंहासन पर बैठीं, उसका नमक तक ‘‘महंगा’’ कर दिया। लोग सुकुन से एक चाय की प्याली भी नहीं पी सकते।

साल 2014 में जो चाय ₹130- ₹140/किलो मिलती थी, वह आज ₹400 से ₹500/किलो तक महंगी हो गई। दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज, सब्जी – हर खाने पीने की चीज़ गरीब की थाली से दूर होती जा रही है। लगता है कि भाजपा की अहंकारी सत्ता में डायन महंगाई अब ‘‘घर जमाई’’ बन गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की आय कम हो रही है और बीजेपी की आय बढ़ रही है।

एक तरफ देश के लोग महंगाई की आग में झोंके जा रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा की संपत्ति 7 साल में ₹780 करोड़ से बढ़ ₹4850 करोड़ हो गई तथा भाजपा के मित्रों ‘’हम दो, हमारे दो’’ रोज ₹1000 करोड़ बढ़कर लाखों करोड़ पहुंच गए। भाजपा का मूल मंत्र है – ‘‘पूंजीपतियों को सींचो, नौकरीपेशा-मध्यम वर्ग से खींचो।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में ‘थोक महंगाई’ 12 साल के उच्चतम स्तर 14.23 प्रतिशत तक पहुंच गई है और ‘खुदरा महंगाई’ (Retail Inflation) दिसंबर में बढ़कर 5.59 प्रतिशत हो गई है।

मोदी जी कहते हैं कि पकौड़े तलो, रोजगार पाओ, लेकिन सच यह है कि गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं। पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साईज़ ड्यूटी लगाकर सात साल में मोदी-भाजपा सरकार ने जनता की जेब से 24 लाख करोड़ लूटे हैं। कांग्रेस की एक्साईज़ ड्यूटी के आधार पर आज पेट्रोल ₹26.50 व डीज़ल ₹25.25/लीटर कम होता।

साल 2014 में कच्चे तेल की कीमत $108/बैरल थी, जो 7 साल में औसत $40 प्रति बैरल रही है। पिछले 3 साल में कच्चे तेल की कीमत $20 प्रति बैरल तक हो गई। पर भाजपा लूटती रही। कांग्रेस के समय पेट्रोल ₹71 और डीज़ल ₹57/लीटर था। आज दिल्ली में पेट्रोल ₹95.28 व डीज़ल ₹86.80/लीटर है।

Covid UP: चुनाव आयोग की अहम बैठक आज, रैलियों और रोड शो पर होगा फैसला

UP में इन दिनों कोरोना ढीला पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है, वहीं ऐसे में चुनाव आयोग आज अहम बैठक करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग चुनावी रैलियों और 500 लोगों को जुटाने की अनुमति दे सकता है, इस बैठक में अधिक रियायत मिलने के आसार नजर आ रहें हैं।

बता दें कि UP में बीते 15 दिनों में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से घटकर 55 हजार रह गयी है, लेकिन Covid मृतकों का आकंड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहाँ बीते 6 दिनों में 123 मौतें UP में हो चुकी हैं। इसके साथ ही Covid की तीसरी लहर के बीच विधानसभा चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को अधिक सावधानी के साथ चुनाव ड्यूटी में उतारा जाएगा।

बता दें कि कर्मचारियों को Vaccine की दूसरी डोज के 90 दिन पूरा करने वाले सभी निर्वाचन कर्मियों को बूस्टर डोज यानी प्रिकॉन्शन डोज दी जायेगी, इसके साथ ही चुनावी ड्यूटी में लगे अध्यापकों को बूस्टर डोज लगाने का काम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू किया जायेगा।

इन जनपदों में हुई 2 दर्जन से अधिक मौतें-
रविवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है, साथ ही कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, कन्नौज में 2-2 लोंगो की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, शामली, आजमगढ़, जालौन, गोंडा, बलिया, हापुड़ आदि में Covid से एक-एक मौत हुई है।