भारतीय सेना को आज बड़ी सफलता मिली है, जहाँ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल BSF ने 145 करोड़ की हेरोइन (कुल वजन 29 किलो), 430 ग्राम अफीम, तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन व 63 कारतूस बरामद किये हैं। बता दें कि यह बड़ी खेप घनी धुंध की आड़ में पाक तस्करों ने भारत तक पहुँचायी है, वहीं Punjab चुनाव के मद्देनजर यह खेप पहुँचायी जा रही थी, जहाँ चुनाव में इसकी माँग बढ़ गयी है।
जानकारी के अनुसार रात के समय फेंसिंग पार पाक तस्करों की गतिविधियां भारतीय सेना ने महसूस की, जिसके बाद BSF सक्रिय हुई और तुरंत ही सर्च अभियान चलाया। वहीं रात के समय ही BSF को फिरोजपुर सेक्टर से हेरोइन के 10 पैकेट, 430 ग्राम अफीम मिली।
इसके बाद BSF ने और कड़ी निगरानी के साथ सर्च अभियान चलाया तो उन्हें हेरोइन का एक और पैकेट खेत में पड़ा हुआ मिला। वहीं जानकारी के अनुसार तीन जगहों से सेना को अलग-अलग पैकेट बरामद हुये, जोकि घनी धुंध का फायदा उठाकर सरहद के पार लाये गये हैं। वहीं पिछले साल से अब तक भारत-पाक सरहद में 485 किलो हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।