पाकिस्तान सुपर लीग( PSL) में मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल गंभीर रूप से चोटिल हो गये,उनके सिर में गेंद लगने की वजह से उन्हें इंजुरी हुई। आपको बता दें कि PSL में आंद्रे रसेल क्वैटा ग्लेडियर्स की टीम में है,वहीं मैच के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद मूसा की तेज बाउंस बॉल उनके सिर में लगी। इसके पहले ही उन्होंने मूसा के ओवर में ही दो बॉल पर छक्के लगाये थे।
रसेल को चोट लगने के बाद सभी खिलाड़ी रसेल की ओर दौड़े तुरंत फिजियो ने उन्हें आकर ट्रीटमेंट दिया इसके बाद रसेल ने फिर से बल्लेबाजी करने के लिये कहा और उन्होंने बल्लेबाजी भी की,लेकिन अगली बॉल में ही वह कैच ऑउट हो गये। तुरंत ही इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर के द्वारा मैदान से बाहर लाया गया और अस्पताल के लिये भेज दिया गया। उनकी जगह पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में तेज गेंदबाज नसीम शाह को शामिल किया गया, वहीं रसेल ने इस मैच में 6 बॉल में 13 रन बनाये।