Tuesday, June 6, 2023

तीसरी लहर का बच्चों पर असर हुआ तो देश माफ नहीं करेगा : अशोक गहलोत | – Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किये अपने पहले ट्वीट में गहलोत लिखते हैं की “केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए। यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।”

अपने दूर ट्वीट में गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हर्षवर्धन पे निशाना साधते हुए कहते हैं की “श्री @narendramodi जी व @drharshvardhan जी को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था व इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति,प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है”

किसान 26 मई को पुरे देश में करेंगे विरोध प्रदर्शन, 12 राजनैतिक पार्टियों समर्थन |

अपने तीसरे ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा की “130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे।”

बैठक में CM कठपुतली बन कर रह गए हैं : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री गहलोत कई बार यह बयान जारी कर चुके हैं कि देश मेें अब तक जितने भी वैक्सीनेशन हुए हैं, वे केंद्र सरकार ने फ्री करवाए हैं। इसलिए सभी आयु वर्गों के लिए केंद्र सरकार फ्री वैक्सीनेशन करवाए।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles