हैरान कर देने वाला मामला बिहार के जनपद सासाराम से सामने आया है,जहाँ कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने वाले लोगों ने जेब से ATM निकाल रुपयों का गोलमाल कर दिया। जानकारी के मुताबिक दरियाघाट के पास में स्थित डीएवी कॉलेज के क्लर्क अभिमन्यु कुमार की मृत्यु कोरोना से जंग लड़ते हो गयी। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका अंतिम संस्कार डेहरी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
वहीं कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी ने देखा कि उनके पति के अकाउंट से 1,06,500 रुपये निकाले गये इससे उनका माथा ठनका और उन्होंने पुलिस में जाकर शिकायत की। वहीं 11 जून को पुलिस ने मामला भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 और 379 के तहत दारीघाट में दर्ज किया गया। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये जाँच शुरू कराई तो पुलिस ने डेहरी श्मशान घाट से विशाल डोम को गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ की।
आगरा: बोरवेल में गिरा बच्चा,नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला गया AGRA UP SHIVA
इसके बाद मामला खुलना शुरू हो गया और विशाल डोम ने इस अपराध को स्वीकारा साथ ही इसमें शामिल सदस्यों के नाम भी बताये।