Monday, June 5, 2023

रूस के में चली गोलियां 8 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, दो हमलावर मारे गए |

रूस के काजान शहर में हमलावरों ने मंगलवार को एक स्कूल में घुसकर फायरिंग कर दी, इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में 8 बच्चे और एक टीचर बताया जा रहा है। इमरजेंसी सर्विस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, हमला होने पर दो बच्चे तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद गए।,ऊंचाई से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई।

RIA के मुताबिक स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा है, 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल के अंदर एक धमाका भी हुआ है। हमले की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए एक शूटर की उम्र 19 साल है। उसके पास रजिस्टर्ड बंदूक थी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने 17 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है,उसके हमले में शामिल होने का शक है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles