बहुजन समाज पार्टी को लग रहे झटके लगातार जारी है,इसी क्रम में पूर्वांचल के दमदार नेताओं में से गिने जाने वाले पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने आज BSP का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी की ओर अपना रुझान बढ़ा दिया है। अम्बिका चौधरी पूर्व की सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके है बीच में ही उन्होंने बसपा का दामन थामा था। वहीं सपा ने पूर्व मंत्री को अपने पाले में करने के लिये उनके बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है,जिसके बाद ही पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही दल-बदलने का खेल शुरू है साथ ही नेता भी अब तीखे वार करने से परहेज नहीं कर रहे है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सपा की हालत खराब हो गयी है इसके कारण अखिलेश यादव छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि सपा मुखिया का स्थानीय नेताओं से भरोसा उठ गया है इसीलिए वह बसपा के छोटे कार्यकर्ताओं को सपा में शामिल कर रहे हैं।