आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिये विक्रमशिला एक्सप्रेस में एक नन्ही परी ने जन्म लिया। वहीं ट्रेन में जन्म लेने के बाद परिजनों ने ट्रेन के नाम से मिलता जुलता नाम बेटी का रख दिया,जानकारी के मुताबिक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर टीटीई ने मानवता दिखाते हुये सारी व्यवस्थाएं की। दिनाँक पाँच जून को पटना जिले के फतुहां निवासी सुनीता देवी आनंद विहार टर्मिनल से विक्रमशिला एक्सप्रेस के D-2 में सफ़र कर रही थी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन जैसे ही चली तुरंत महिला को प्रसव पीड़ा शुरु होनी शुरू हो गयी। वहीं टीटीई को जब इसके बाबत सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने फौरन मेडिकल टीम को इंतला किया।
वहीं महिला की परेशानी बढ़ता देख दूसरे कोच में सफर कर रहीं महिलाओं को बुलाया गया,जिनकी मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ। वहीं ट्रेन इस दौरान बक्सर स्टेशन पहुँच गयी जहाँ मेडिकल टीम द्वारा जरूरी जाँच करने के बाद नवजात बच्ची को टेटवेट का टीका लगाया गया। वहीं पूरी देखरेख में फतुहां स्टेशन में महिला को सुरक्षित उतारा गया।