Sunday, December 3, 2023

बिहार: अकाउंट में थे लाखों रुपये,चेक कराया तो बचे सिर्फ़ 62 रुपये BANK FRAUD

घटना बिहार के बक्सर से प्रकाश में आयी है जहाँ करोडों रुपये के गबन की आशंका जताई जा रही है जानकारी के मुताबिक़ बक्सर जिला के आशा पडरी ग्रामीण बैंक शाखा से बैंक के खाता धारकों के अकाउंट से लाखों रुपये की निकासी की गई है,जबकि इसकी भनक तक खाताधारकों को नहीं लगी है,जब खाताधारकों ने पासबुक में अपने खाते की इंट्री कराई तो उनके होश उड़ गये।

जानकारी के अनुसार दर्जनों लोगों के खाते से बड़े व्यापक पैमाने पर निकासी की गई है,साथ ही लाखों रुपये का गबन भी हुआ है। एक खाताधारक सतीश ने बताया कि उसके खाते में कुल 14 लाख रुपये जमा थे लेकिन अब केवल मात्र 62 रुपये बचे जबकि उन्होंने बैंक से कोई लेनदेन काफ़ी दिनों से नहीं किया है,वहीं इस बारें में बैंक वालों ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles