घटना बिहार के बक्सर से प्रकाश में आयी है जहाँ करोडों रुपये के गबन की आशंका जताई जा रही है जानकारी के मुताबिक़ बक्सर जिला के आशा पडरी ग्रामीण बैंक शाखा से बैंक के खाता धारकों के अकाउंट से लाखों रुपये की निकासी की गई है,जबकि इसकी भनक तक खाताधारकों को नहीं लगी है,जब खाताधारकों ने पासबुक में अपने खाते की इंट्री कराई तो उनके होश उड़ गये।
जानकारी के अनुसार दर्जनों लोगों के खाते से बड़े व्यापक पैमाने पर निकासी की गई है,साथ ही लाखों रुपये का गबन भी हुआ है। एक खाताधारक सतीश ने बताया कि उसके खाते में कुल 14 लाख रुपये जमा थे लेकिन अब केवल मात्र 62 रुपये बचे जबकि उन्होंने बैंक से कोई लेनदेन काफ़ी दिनों से नहीं किया है,वहीं इस बारें में बैंक वालों ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही है।