Bihar के कई हिस्सों में पिछले महीने से बारिश का कहर लगातार जारी था, Bihar का आधा हिस्सा जलमग्न हो चुका है। वहीं बाढ़ के कारण हजारों लोग अभी भी प्रभावित है, वहीं यह खबर उनके लिये राहतभरी खबर हो सकती है। जानकारी के मुताबिक Bihar के पश्चिमी चंपारण जिले के नदियों में बढ़ा जलस्तर अब घटने लगा है, लेकिन फिर भी कई गाँव इससे उबर नहीं चुके है और टापू बने हुये है।
वहीं स्थानीय लोग अब कमर के ऊपर से भरे पानी के साथ अपने अपने घरों को लौटने लगे है। वहीं प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था न कर पाने का आक्रोश उनके चेहरों में साफ साफ देखा जा सकता है। वहीं जो लोग नाव की व्यवस्था कर पा रहें है तो उनके लिये घर वापस लौटना थोड़ा सहूलियत भरा है।
आपको बता दें कि बाढ़ ने पश्चिमी चंपारण के सैकड़ो गाँवो को अपनी चपेट में लिया था जिसके कारण आम-जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। बारिश और नेपाल से नदियों में छोड़े गये पानी की वजह से ऐसे हालात Bihar में बने थे।