Sunday, December 3, 2023

Bihar: छात्रों के समर्थन में उतरे राजनीतिक दल, बन्द का दिख रहा असर

आज सुबह से ही पूरे Bihar में गहमागहमी का माहौल है, जहाँ RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों ने आज Bihar बन्द का ऐलान किया है। दूसरी तरफ छात्रों के समर्थन में Bihar की 7 राजनीतिक पार्टियां RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI, ML और VIP के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में सड़क पर आ गये हैं, इसके साथ ही दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया है।

दूसरी तरफ वैशाली के हाजीपुर नगर के रामाशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी करके जाम कर दिया है, जहाँ छात्र समेत पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं। वहीं इस प्रदर्शन के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरनगर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर समस्तीपुर आदि मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गये हैं, इसके साथ ही वहाँ वाहनों की लंबी कतारें भी लग गयी हैं।

इसके साथ पटना में बवाल को मद्देनजर रखते हुये पुलिस-प्रशासन ने टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में बंद को असफल कराने की पूरी कोशिश की है, वहीं पटना के शहरों में ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। जानकारी के अनुसार पटना शहर की हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक जगहों, स्मारकों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है, जहाँ राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय, अशोक राजपथ, बरिपथ में पुलिसकर्मी अधिक मात्रा में तैनात है।

इन ट्रेनों का बदला रूट-

  • हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 12301 और 12321 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से चलेगी।
  • नई दिल्ली-भुवनेश्वर 22824, नई दिल्ली-सियालदाह 12314 अब परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा होकर चलेगी।
- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles