बिहार में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है वहीं अब यह बारिश वहाँ के लोगों के लिये मुसीबत का सबब भी बनने लगी है। बिहार की राजधानी पटना में बीते दिवस को रात्रि में चार घंटे जमकर बारिश हुई,इससे पूरा शहर पानी-पानी नजर आने लगा। वहीं विधानसभा परिसर में भी बारिश के पानी का जलभराव हो गया वहाँ करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा हो गया। दूसरी तरफ बिहार की उपमुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी के आवास में भी पानी भर गया,वहीं उनके आवास पर आपदा जैसी स्थिति दिख रही है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर करीब डेढ़ फीट तक पानी भरा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है क्योंकि मानसून के दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने इसे सामान्य बारिश कहा है,उन्होंने अगले 24 घंटों में पटना समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।