देश में कई महीनों से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज को खोलने की कवायद धीरे-धीरे शुरू कर दी गयी है, ऐसा उन्हीं राज्यों में किया जा रहा है जहाँ कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हुई है। UP में 15 अगस्त के बाद माध्यमिक स्कूलों को खोलने के आदेश दिये गये है, इसी क्रम में आज bihar में नौंवी से बारहवीं तक के स्कूलों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज Tweet करते हुये बताया कि पहली से आठवीं तक बच्चों के स्कूलों का संचालन 16 अगस्त से होगा, इसके साथ ही नौंवी और बारहवीं कक्षा का संचालन आज यानी 7 अगस्त से शुरू होगा। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति 50 फीसद क्षमता के साथ दे दी गयी है, इसके साथ ही इन सभी जगहों पर Covid-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
वहीं अब Bihar में शैक्षणिक संस्थानों के साथ दुकानों और अन्य सार्वजनिक जगहों को खोलने के लिये ढ़ील दी जा रही है, ऐसा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद किया जा रहा है।