Sunday, December 3, 2023

Bihar: वैक्सीन को लेकर चले लाठी-डंडे, कई लोग हुये घायल

घटना Bihar के मुजफ्फरपुर की है, जहाँ वैक्सीन लगवाने को लेकर जमकर लाठी डंडे चल गये। वहीं इस घटना में कई लोंगो के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली टोले गाँव में स्थित प्राथमिक केंद्र को कोरोना Vaccination Center बनाया था, सुबह लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई। कुछ देर बाद वहाँ वैक्सीन लगवाने के लिये लोंगो की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं वैक्सीन लेने के दौरान कुछ में आपाधापी मच गयी।

वहीं कुछ देर बाद वहाँ दो गुटों में मारपीट होनी शुरू हो गयी, वहाँ हर तरफ से लाठी डंडे चलने लगे और कुर्सियां फेंकी जानें लगी। इस घटना के दौरान स्कूल के हेडमास्टर समेत दो अन्य लोग घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुँची और घायल हेडमास्टर सुरेश कुमार निराला, जितेंद्र कुमार सिंह, सरिता देवी का इलाज स्थानीय PHC में चल रहा है।

दूसरी तरफ हेडमास्टर सुरेश कुमार ने कुड़िया गाँव निवासी मुकेश सिंह, सचिन्द्र सिंह, झुना सिंह, मिठू सिंह, अम्बिका सिंह, झुनझुन ठाकुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है, वहीं वहाँ मौजूद डॉ अशरफ और डाटा ऑपरेटर आलोक कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। हेडमास्टर ने जानकारी देते हुये बताया कि ये लोग पहले वैक्सीन लगवाने के लिये दवाब बनाने लगे, इसके बाद हम लोंगो ने मना किया तो इन्होंने हमला कर दिया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles