कोरोना की तीसरी लहर के चलते सभी राज्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है विशेषज्ञों के अनुसार इस लहर में बच्चों के ज़्यादा प्रभावित होने की आशंका है ऐसे में सरकारों ने बच्चों को प्रभावित होने से पहले सुरक्षित करने के प्रयास शुरू कर दिये है। बिहार राज्य के राजधानी पटना के एम्स में सात बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गयी।
वहीं सभी राज्यों ने बच्चों के लिये वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। 3 जून से ही पटना एम्स में बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया गया था,वहीं वैक्सीन लगाये गये बच्चों के स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जा रही थी वहीं जिन बच्चों को वैक्सिनेट किया गया है उनके स्वास्थ्य की भी स्क्रीनिंग की गयी थी। वहीं 21 बच्चों की स्क्रीनिंग में यह स्पष्ट हुआ कि 12 बच्चों की एंटीबॉडी पहले से बनी हुई है,ऐसे में ही बचे हुये 9 बच्चों में से 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पटना एम्स बच्चों के शुरू हुये वैक्सिनैशन से प्रसन्नता जताई है उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने में यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है।