Tuesday, June 6, 2023

BJP ने जिसे बताया BENGAL VIOLENCE मृत उसने खुद बताया में जिन्दा हूँ |

2 May को पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने जीत हासिल की और BJP को जबरजस्त हार का सामना करना पड़ा इसके बाद BJP पश्चिम बंगाल ने सोशल मीडिया पे एक वीडियो(Video) जारी कर यह जानकारी की माणिक मोइत्रा नाम एक व्यक्ति सीतल कुचि में मारा गया, वीडियो में जिस आदमी की फोटो (Photo) दिखाई गई उस आदमी का नाम अभरो बनर्जी (Abhro Banerjee) है और वह इंडिया टुडे ग्रुप के पत्रकार है, अभरो ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी |

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट (Tweet) वायरल (Viral) होने और BJP की किरकिरी होने के बाद बीजेपी ने वह पोस्ट हटा दिया |

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles