Thursday, March 30, 2023

BJP सांसद बोले: ड्राइवर ना होने के कारण खड़ी हैं एंबुलेंस, 40 ड्राइवर लेकर पहुंचे पप्पू यादव

यह पूरा मामला एक वीडियो से शुरू हुआ जिसमे BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर कई एंबुलेंस खड़ी दिखाई दीं थी, इस वीडियो के सामने आने के बाद BJP सांसद राजीव प्रताप ने पप्पू यादव को ड्राइवर लाकर सभी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दी थी, जिसके जवाब में पप्पू य़ादव आज अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और दावा किया वह इन 40 ड्राइवरों से एंबुलेंस चलवाने के लिए तैयार हैं |

पप्पू यादव ने यादव ने यह भी कहा सभी एम्बुलेंस व ड्राइवर का खर्चा वह खुद उठाएंगे, लेकिन कोरोना के मरीजों को मुफ्त सेवा मिलनी चाहिए |

पप्पू यादव ने, रूडी से कहा की “आपको ड्राइवर नहीं मिल रहा है तो सारण, ‘पटना जहां चलाना चाहते हैं, सभी एंबुलेंस (Saran Ambulances) उपलब्ध कराएं. मैं 70 ड्राइवर देता हूं, और कोरोना मरीज को मुफ्त सेवा दी जाएगी.घटिया राजनीति नहीं करता सेवा और जिंदगी बचाने को लड़ रहा हूं| “

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles