Thursday, March 30, 2023

ज्यादा बोलूंगा तो देशद्रोह का केस हो जाएगा : BJP MLA राकेश राठौर |

सीतापुर के सदर सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर अपनी बयानबाजी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं,सोशल मीडिया पे वायरल हो रहे सदर विधायक के वीडियो में वह भाजपा सरकार पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं, वह कहते दिख रहे हैं कि आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है, हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्राेह, राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो यह संकेत दे रहे हैं कि वो एक विधायक के तौर पर अपनी सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं? तो इसपर उन्होंने कहा कि ‘क्या आपको लगता है कि विधायक अपने मन की बात कह सकते हैं? आप जानते हैं कि मैंने पहले भी सवाल उठाए हैं.’

पिछले साल एक घटना के चलते उनसे बीजेपी के प्रदेश आलाकमान ने सफाई मांग ली थी. सोशल मीडिया पर कथित रूप से उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे थे. इस क्लिप में वो कथित रूप से एक अन्य बीजेपी नेता ने बात कर रहे थे, जिसमें वो कोविड-19 महामारी की शुरुआत में लोगों से ताली, थाली बजवाने की पीएम की अपील को गलत बता रहे थे|

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles