BSP प्रमुख मायावती ने UP में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों से खुद की पार्टी को हटा लिया है। उन्होंने कहा कि BSP कार्यकर्ता इन चुनावों में ऊर्जा व्यय न करके,विधानसभा-2022 के चुनावों में अपना ध्यान लगाये। साथ ही उन्होंने पार्टी का नया नारा भी आज जारी कर दिया है। BSP का विधानसभा चुनाव के लिये नारा है- यूपी को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना है। आपको बता दें कि फरवरी से BSP सुप्रीमो मायावती लखनऊ में डेरा जमाये हुये है। उन्होंने आगे कहा है कि वह मीडिया में भले ही कम दिखती हो लेकिन अन्य दल 2022 के चुनाव के उन्हें कमतर न आंके। BSP सुप्रीमो ने बताया कि हमारा फोकस अभी इस समय संगठन को मजबूत करने का है,BSP सुप्रीमो इस समय लखनऊ में पार्टी संगठनों की छोटी और बड़ी मीटिंग ले रही है। बीजेपी सरकार के खिलाफ उन्होंने आज हमला बोलते हुये कहा कि बीजेपी भी उसी तौर-तरीके से काम कर रही है,जैसे सपा किया करती थी। इसी शैली की वजह से वह बीजेपी से अलग हुई है इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव न लड़ने का फैसला भी लिया है। आगे उन्होंने बताया कि BSP का शासनकाल आते ही अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ब खुद BSP में शामिल हो जायेंगे। ऐसे में इन चुनावों में अपना वक्त ज़ाया नहीं करना है,BSP पार्टी को साम,दाम,दंड,भेद नीति से सावधान रहना होगा।