Sunday, December 3, 2023

Budget 2022: जानें क्या हुआ महँगा और क्या हुआ सस्ता, आम आदमी को कई चीजों में मिली राहत

Covid की तीसरी लहर के बीच आज आम बजट 2022-23 पेश किया है, इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया। बता दें कि इस बजट में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है, जहाँ बजट में कुछ उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी बढ़ा दी गयी है।

वहीं इम्पोर्टे ड्यूटी बढ़ने के कारण यह प्रोडक्ट काफी महंगे भी हो गये हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा बोझ पढ़ने वाला है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफार्मर की घरेलु मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये कस्टम ड्यूटी में कंसेशन देने की घोषणा की है, वहीं इस तरह देखा जाये तो मोबाइल पार्टस सस्ते होने से मोबाइल के भी सस्ते होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर भी कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है, जहाँ अब सिम्पली डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
यह सामान हुआ सस्ता-
कपड़े, मोबाइल फोन, ,रत्न पत्थर और हीरे, मोबाइल फोन चार्जर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, पेट्रोलियम उत्पादों के लिये आवश्यक रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, मोबाइल फोन चार्जर, मेथनॉल सहित कुछ रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रेप

यह सामान हुआ महँगा-
सभी इंपोर्टेड आइटम, छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 % की गयी।
इन चीजों पर नहीं पड़ेगा असर-
शराब, चमड़ा, सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल, केमिकल, गाड़िया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles