Covid की तीसरी लहर लगातार देश में जारी है, जहाँ इसी लहर के बीच मोदी सरकार का 10 वाँ बजट पेश होगा, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की, वहीं सुबह 10:30 बजे से PM की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग होगी, जिसके बाद बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी।
दूसरी तरफ आज बजट पेश होने के चलते बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, जहाँ आज सुबह सेंसेक्स में 650 अंक का जबरदस्त उछाल आया है, इसके साथ ही निफ्टी भी 180 अंक की मजबूती के साथ 17475 पर पहुँच गया है। वहीं बजट पर बोलते हुये वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक ही बजट को पेश करेंगी, इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिये।
आगे उन्होंने महामारी का जिक्र करते हुये कहा कि इस दौरान लोंगो की जिंदगी भी बदली है और जरूरतें भी, ऐसे में बजट से उम्मीदें भी अलग तरह की हैं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित हुये किसान, छोटे-मंझोले व्यापारी और टूरिज्म सेक्टर को भी स्पेशल पैकेज से ऑक्सीजन जैसी आस है, युवाओं को रोजगार का सपोर्ट जैसी आस है।