Tuesday, June 6, 2023

बुंदेलखंड: रामराज्य में प्रशासन ने माँगा भगवान राम का आधार कार्ड,जानें क्या है पूरा मामला BANDA ID CARD

मामला बुंदेलखंड के जनपद बाँदा के अतर्रा का है जहाँ एसडीएम ने मंदिर के पुजारी से भगवान श्री राम का आधार कार्ड लाने की बात कही है। अतर्रा तहसील के खुरहंड गाँव में 40 बीघा जमीन की रजिस्ट्री राम जानकी मंदिर के नाम से है,जिसकी देखरेख वहाँ के पुजारी रामकुमार दास करते है। वहीं जब वह मंदिर की जमीन पर लगी गेहूँ की फसल बेचने के लिये सरकारी क्रय केंद्र पहुँचे तो वहाँ उनसे आधार कार्ड की माँग की गयी,जिसे न दिखा पाने पर गेहूँ खरीद का सत्यापन रद्द करने का को भी कहा गया है।

इस प्रकरण पर एसडीएम ने कहा कि उन्होंने सरकारी क्रय नीतियों का पालन करते हुये क्रय केंद्र में फसल न खरीदे जाने को लेकर असमर्थता जताई थी,मैंने आधार कार्ड लाने वाली बात किसी और के संदर्भ में कही थी। वहीं इस पूरे मामले के दौरान मंदिर के पुजारी खासे परेशान की भगवान राम के फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड कहां से लाये।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles