बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर नया मोड़ आ गया है जिसको लेकर आज खासी गहमागहमी मच गयी है। भाजपा की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतार नया दाँव खेल दिया है। जानकारी के मुताबिक आज निषाद पार्टी ने हमीरपुर जिला पंचायत अध्य्क्ष पद के लिये इंगोहटा जिला पंचायत सीट से सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। निषाद पार्टी ने भाजपा से अपना दल की तर्ज पर यह सीट देने को कहा है जिसके बाद हमीरपुर जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। वहीं निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने नौ सदस्यों के साथ होने का दावा ठोंक जनपद में सनसनी फैला दी है।